एक्सीडैंट केस से बचने के लिए पुलिस को कर दी झूठी कॉल और फिर

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 08:00 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): बाइक को टक्कर मारने के बाद एक्सिडैंट के केस से बचने के लिए जीप चालक ने बाइक सवार पर चेन और नकदी छीनने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। मलोया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने हादसे वाली जगह पर लगा सी.सी.टी.वी. कैमरा जांचा तो पाया कि जीप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। उनके बीच जमकर बहस हुई लेकिन बाइक सवार स्नैचिंग करता नहीं दिखा। बाद मेें जीप चालक ने बताया कि उसने एक्सिडैंट के केस से बचने के लिए स्नैचिंग की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। 


जानकारी के मुताबिक धनास निवासी मोहिन्द्र सिंह कजहेड़ी में बांस से सामान बनाने का काम करता है। रविवार सुबह भी वह अपने जीप से क जहेड़ी जा रहा था। सैक्टर-38 वैस्ट स्थित पैट्रोल पंप के पास उसने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गए। इस दौरान बहस के बाद बाइक सवार युवक ने मोहिन्द्र सिंह के थप्पड़ जड़ दिया। इस पर मोहिन्द्र ने अपने बेटे को घटनास्थल पर बुला लिया। वह इससे डर गया कि बाइक सवार युवक उसकी शिकायत पुलिस में ना कर दें। इससे बचने के लिए उसने अपने बेटे विजय को पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करने को कहा। विजय ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की और कहा कि बाइक सवार कुछ युवक उसके पिता से 35 हजार की नकदी और सोने की चेन छीन फरार हो गए हैं। मलोया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरा जांचा तो शिकायत्र्ता ने अपनी गलती मानी और फिर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्जकर छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News