बिजली की समस्या से कल होना पड़ेगा दो-चार, कर्मचारी करेंगे विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : मंगलवार दोपहर 11 से 1 बजे तक अगर शहर के किसी भी सैक्टर, कॉलोनी या गांव में बिजली की सप्लाई ठप्प हुई तो यह परेशानी दो घंटे तक बनी रह सकती है। क्योंकि यू.टी. पावरमैन यूनियन की ओर से 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर दी गई है। ये कर्मचारी दोपहर 11 से 1 बजे तक सैक्टर-17 के बिजली विभाग के ऑफिस के सामने धरना देंगे।

इस विरोध प्रदर्शन का सबसे अहम कारण चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बिजली विभाग के निगमीकरण किए जाने के प्रोपोजल को बताया जा रहा है। यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि निगमीकरण के साथ-साथ बिजली विभाग में खाली पड़ी प्रोमोशन व सीधी भर्ती की पोस्टों को शीघ्र भराने, विभाग में फाल्ट लोकेटर बैन, बूम लैडर, ट्रांसफार्मर, केबल, ज्वाइंट, मीटर, फ्यूज वायर सहित अन्य जरूरी समान का इंतजाम करवाने, कर्मचारियों को औजार तथा सुरक्षा उपकरण दिलाने, कर्मचारियों को लंबे समय से पैंडिंग वेतन विसंगति दूर कराने, 5 प्रतिशत सीलिंग खत्म कर मृतक कर्मचारियों के अश्रितों को नौकरी देने, कर्मचारियों के लिए बनाए गए 650 से अधिक मकानों की रिपेयर व मरम्मत का काम करवाने सहित अन्य मांगों को लागू कराने के लिए विरोध प्रदर्शन का सहारा लिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News