ध्यान से देखें! ये मॉडल्स नही पीजीआई के डॉक्टर्स और नर्स है... (Watch Pics)

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): तस्वीरें देख कर आप सोच रहे होंगे कि ये प्रोफेशनल मॉडल्स है, लेकिन जरा ठहरिए और ध्यान से देखिए ये चंडीगढ़ के पीजीआई डॉक्टर्स और नर्स है। चंडीगढ़ के इन डैंटल डाक्टर्स ने शनिवार की शाम मॉडलिंग की दुनिया में भी बाजी मार ली। पंजाब यूनिवर्सिटी डैंटल कालेज के डाक्टर्स की रैंप वॉक ने उन्हें जेनिथ 2015 की मॉडलिंग ट्रॉफी दिला दी। एसोसिएशन ऑफ रैजीडैंट डाक्टर्स पी.जी.आई. द्वारा आयोजित वार्षिक साहित्यिक कार्यक्रम जेनिथ के फैशन शो में पी.जी.आई. समेत जी.एम.सी.एच.-32 और पी.यू. डैंटल कालेज के डाक्टर्स ने हिस्सा लेते हुए फैशन के जलवे बिखेरे। तीनों संस्थानों से डाक्टर्स ने अलग-अलग थीम पर फैशन वॉक की। पी.जी.आई. के डाक्टर्स ने जहां एथनिक, वैस्टर्न-कैजयुल और पंक राउंड में मॉडलिंग की जबकि जी.एम.सी.एच.-32 के डाक्टर्स ने कालेज लाइफ, शेड्स ऑफ रोमांस और कार्पोरेट राउंड में फैशन का तडक़ा परोसा। पी.यू. के डैंटल डाक्टर्स ने ट्रेडिशनल से लेकर वैस्टर्न राउंड में अपनी अदाओं से दर्शकों की वाहवाही बटोरी।
 
पी.यू. डैंटल कालेज से शगुन ने अरेबियन डांसर के परिधान में फब कर रैंप वॉक कर न सिर्फ मॉडलिंग के लिए तालियां बटोरी बल्कि मिस जेनिथ का खिताब भी जीता। जी.एम.सी.एच.-32 के डाक्टर मनदीप चौहान को मिस्टर जेनिथ का ताज मिला। मिस्टर पी.जी.आई. जेनिथ बायोकैमिस्ट्री से डा. पंकज और फिजियोथैरेपी से रमनदीप को मिस पी.जी.आई. जेनिथ बनाया गया। स्पॉट फोटोग्राफी के लिए राकेश जबकि सेल्फी फोटोग्राफी के लिए डा. अंशु मल्होत्रा को पुरस्कार मिला। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के दौरान डाक्टर्स ने पी.जी.आई. की लगभग 19 फोटोग्राफ्स उतारी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News