ध्रुव पांडव क्रिकेट ट्राफी: चंडीगढ़ ने दर्ज की पहली जीत

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ और पटियाला की टीम ने पंजाब की अंडर-19 अंतरजिला ध्रुव पांडव ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अपने पहले लीग मैच बोनस अंकों के साथ जीत हासिल की है। वहीं मोहाली टीम मात्र एक विकेट से हारने से बच गई। 

चंडीगढ़ बनाम रोपड़...
चंडीगढ़ ने रोपड़ के 80 रन के जवाब में पहली पारी 4 विकेट पर 336 रन के स्कोर पर पारी को घोषित कर दी। रोपड़ की टीम को दूसरी पारी में 101 रन के स्कोर पर ढेर कर मैच को पारी व 155 रन से जीत लिया। रोपड़ की ओर से विशेष बंसल ने स्वार्धिक 34 रन बनाए, जबकि अर्षदीप सिंह ने 33 रन देकर 4, रेशम शर्मा ने 28 रन देकर 3 व अमनदीप पन्नू ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए।

जालंधर बनाम मोहाली...:
जालंधर टीम के 431 रन के जवाब में मोहाली की टीम पहली पारी में मात्र 85 रन पर ही ढेर हो गई। उसके सलामी बल्लेबाजों प्रभनूर ने 20 व कुलवंतजीत सिंह ने 23 रन बनाए। इन दोनों के आऊट होते ही सत्मय शर्मा (21) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज टिक न सका। मोहाली के सात बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। हरित सच्चर ने 12 रन देकर 7 व प्ररित दत्ता ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। फालोआन का सामना करने के पश्चात मोहाली की टीम ने मैच समाप्ती तक 9 विकेट पर 103 रन  (कुवंरजीत सिंह 58, गौरव चौधरी 4/11, हरित सच्चर 3/38, कुलविंद्र सिंह 2/21) बनाए। मैच में जालंधर को 3 व मोहाली को दूसरी पारी में अंतिम विकेट गिरने से बचा लेने पर 1 अंक मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News