इस पुलिस कांस्टेबल की बहादुरी पर आपको भी होगा नाज, डीजीपी ने दिया ये इनाम

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 01:56 PM (IST)

पंचकूला (चंदन): शुक्रवार को पंचकूला सैक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में पुलिस वालों की आंख में मिर्ची स्प्रे कर कैदी को भगाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस कांस्टेबल राकेश कुमार ने हिम्मत दिखा आरोपियों से मुकाबला किया। इस दौरान कांस्टेबल को चोटें भी आई। डायरैक्टर जनरल पुलिस (जेल) डा. के.पी. सिंह ने कांस्टेबल राकेश कुमार को 11,000 हजार नकद और सॢटफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डा. के.पी सिंंह ने राकेश की हिम्मत की सहरहना की। 
वारदात में कैदी दीपक को छुड़ाने आए साथियों ने पुलिस मुलाजिम की आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर दीपक को छुड़वाने का प्रयास किया। हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह और रोशन लाल की आंखों में मिर्ची स्प्रे होने से पीछे हट गए लेकिन लेकिन राकेश कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और आंखों मेंं स्प्रे डलने के बावजूद दीपक और उसके साथियों के साथ अकेला ही एमरजैंसी वार्ड में हाथापाई करता रहा। बदमाशों ने राकेश कुमार को लातें मारते रहे है। इसके बाद बदमाश बाहर की ओर भागे। राकेश ने बाहर सड़क पर भी उन्हें पकड़े की कोशिश की लेकिन बदमाश भाग गए। राकेश ने अपनी जान की प्रवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी निभाई। बदमाशों ने बाहर फायर भी किए। कांस्टेबल राके श कुमार पुलिस लाइन में कार्यत है और कु रुक्षेत्र के रहने वाले हैं और पिछले 9 साल से हरियराणा पुलिस में नौकरी कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News