6 सदस्यीय कमेटी बचाएगी सुखाना का वजूद !

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 01:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): सुखना लेक के गिरते जलस्तर के मामले में वीरवार को हाईकोर्ट की डिविजन बैंच में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक केंद्र सरकार समेत चंडीगढ़-पंजाब-हरियाणा द्वारा कमेटी के निर्माण को लेकर इनके सदस्यों की जानकारी पेश की गई। एडिशनल सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया चेतन मित्तल ने हाईकोर्ट को बताया कि संबंधित कमेटी में वैज्ञानिक सुहास खोबरागढ़े, डायरैक्टर (जी.डब्ल्यू.) एम.ओ.डब्ल्यू.आर. अशोक  गुप्ता समेत मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरमैंट, फॉरैस्ट एंड क्लाईमेट चेंज के  वरिष्ठ वैज्ञानिक कमेटी में शामिल होंगे। दूसरी ओर यू.टी. के सीनियर स्टैंडिंग  काऊंसिल सुवीर सहगल ने बताया कि इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट के सैके्रटरी अनुराग अग्रवाल भी कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होंने सुखना लेक को लेकर कु छ तस्वीरें भी कोर्ट में पेश की जो रिकार्ड पर ली गई। 

 

एडिशनल एडवोकेट जनरल, पंजाब रीटा कोहली ने पंजाब की तरफ से कमेटी में शामिल सदस्यों के रुप में पंजाब सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ इरीगेशन के सैक्रेटरी राहुल तिवारी का नाम बताया। वहीं हरियाणा की तरफ से एडिशनल एडवोकेट जनरल आर.के.एस. बराड़ ने इरीगेशन एंड वॉटर रिसोर्सेज डिपार्टमैंट के सैक्रेटरी आर.एस. वर्मा का नाम कमेटी के मैंबर के रूप में बताया। 6 सदस्यों से बनाई गई यह कमेटी 27 मई को यू.टी. गैस्ट हाऊस में दोपहर 12 बजे मीटिंग करेगी और यदि आवश्यक्ता पड़ी तो यह सुखना लेक का दौरा भी करेगी। कमेटी अपने सुझाव और मीटिंग के मिनट्स केस की अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट में 1 जून को पेश करेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि सीनियर एडवोकेट राजीव आत्मा राम द्वारा पिछली सुनवाई पर दिए गए सुझावों समेत सभी सुझाव भी कमेटी इस मीटिंग में देखेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News