रिश्वत केस: आरोपी बिजनैसमैन ने दायर की जमानत याचिका

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): हिमाचल इंडस्ट्री के ज्वाइंट डायरैक्टर तिलक राज के साथ 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सी.बी.आई. द्वारा गिरफ्तार किए गए बिजनैसमैन अशोक राणा ने जिला अदालत में जमानत याचिका दायर की है। अदालत ने सी.बी.आई. को 29 जून को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस किया है।

अशोक के वकील द्वारा दायर की गई याचिका के तहत उसने कहा है कि उसे केस में झूठा फंसाया गया है। उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वह एक बिजनैसमैन और सरकारी अधिकारियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अपना बचाव करते हुए राणा ने कहा है कि उसने न तो रिश्वत की डिमांड की और न ही पैसे लिए हैं। सी.बी.आई. को उससे अब कोई रिकवरी भी नहीं करनी है इसलिए उसे जमानत का लाभ दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News