बैंक कर्मचारी बनकर लगाया हजारों का चूना, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 08:30 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): बैंक कर्मचारी बनकर एक युवक ने सैक्टर-24 निवासी से क्रैडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर 10 हजार रुपए निकलवा लिए। सैक्टर-24 निवासी सुदीप सिंह ढिल्लों ने मामले की शिकायत साइबर सैल को दी। साइबर सैल ने सैक्टर-11 पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया।

सुदीप कुमार ढिल्लों ने बताया कि 16 सितम्बर को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को एस.बी.आई. क्रैडिट कार्ड सर्विसिज का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपके कुछ क्रैडिट प्वाइंट बकाया हैं और उसे पूरा करवा दिया जाए तो फिर आपके खाते में दस हजार रुपए आ जाएंगे

 फोन करने वालेने सुदीप से उसके क्रैडिट कार्ड के नंबर के अलावा सारी डिटेल पूछ ली। कुछ ही देरी बाद सुदीप के क्रैडिट कार्ड से 10 हजार रुपए निकल जाने का मैसेज आया। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। जब शिकायतकत्र्ता ने उस नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ आने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News