इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर जल्द मिलेगा शॉपिग करने का भी मौका, खुलेंगे 10 स्टाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 12:17 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द शॉपिग करने का भी मौका मिलेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 10 दुकानें शुरू करने का फैसला किया है। इस बारे में अथॉरिटी की ओर से अलॉट गए थ्रीवी मार्कीटिंग प्राइवेट के प्रबंधक विवेक निझवान का कहना हैं कि अथॉरिटी की ओर से कपंनी को 20 स्टाल अलॉट किए गए हैं। इनमें से पहले एयरपोर्ट पर सिर्फ 10 स्टाल पहले शुरू किए जाएंगे। उन्होने कहा कि 15 नवम्बर से एयरपोर्ट पर दुकानें खुल जाएंगी। स्टाल सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे और रविवार को स्टाल बंद रहेंगे।

एयरपोर्ट परिसर में मिलेगा यह सामान:

विवेक निझवान ने बताया कि एयरपोर्ट पर एपरेल्स, इलैक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, सौंदर्य प्रसाधन, इमिटेटेड आभूषण, हस्तशिल्प, उपहार, लेख,घडियां, प्रकाशन और समाचार पत्र, बुक स्टोर्स, कन्फैक्शनरी, जूते, फार्मेसी, ऑप्टिकल, बुटीक आदि के स्टाल खुलेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News