यस बैंक: मुनाफा 30.2% बढ़ा, एनपीए में बढ़ौतरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 30.2 फीसदी बढ़कर 914.1 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 702.1 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 32.1 फीसदी बढ़कर 1639.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 1241.4 करोड़ रुपए रही थी।

हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.85 फीसदी से बढ़कर 1.52 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यस बैंक का नेट एनपीए 0.29 फीसदी से बढ़कर 0.81 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 1005.9 करोड़ रुपए के मुकाबले 2018.5 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में यस बैंक का नेट एनपीए 342.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 1072.3 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यस बैंक की प्रोविजनिंग 115.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 309.7 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 186.5 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में यस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 3.6 फीसदी रहा है। यस बैंक ने 12 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एेलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News