दुनिया का पहला हीरा वायदा बाजार शुरू

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 05:27 PM (IST)

मुम्बई: भारतीय कमोडिटी बाजारों के इतिहास में एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब दुनिया का पहला हीरा वायदा कारोबार इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (आई.सी.ई.एक्स.) पर शुरू हो गया। आई.सी.ई.एक्स. ने कहा है कि इससे हीरा उद्योग को उचित मूल्य की खोज और प्राइस हेजिंग प्लेटफार्म मिलेगा। मांग और आपूॢत के बुनियादी मुद्दों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक सांझेदारी से उचित मूल्य का पता लगाया जाएगा। यह वायदा कारोबार लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मिलेनियम आई.टी. (एम.आई.टी.) की तकनीक द्वारा संचालित हो रहा है।

हीरे का कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डी बीयर्स ग्रुप की संस्था इंटरनैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डायमंड ग्रेडिंग एंड रिसर्च बाजार से डिलीवरी के लिए हीरे को प्रमाणित करेगी। आई.सी.ई.एक्स. के अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने इसके शुभारंभ के मौके पर कहा कि आई.सी.ई.एक्स. हीरा कारोबार को एक ऐसा विश्व स्तरीय मंच प्रदान करना चाहता है जो कीमतों के उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिम को कम करेगा। आई.सी.ई.एक्स. उचित, पारदर्शी और राष्ट्रीय स्तर का बाजार प्रदान करेगा जो हीरे के व्यापार में बड़े पैमाने पर सबकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगा। हीरे के व्यापार से जुड़े सभी सांझेदारों के लिए उसके उचित मूल्यों की खोज और प्रभावशाली हेजिंग प्लेटफार्म की जरूरत थी जिसको आई.सी.ई.एक्स. पूरा कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News