जानिए कब मिलेगा 10 करोड़ परिवारों को वृहद बीमा योजना का फायदा?

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश बजट में महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर 10,000 से 12,000 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी और इसे इसी साल 15 अगस्त या 2 अक्तूबर से शुरू किया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने  यह जानकारी दी।

इसके तहत सरकारी खर्च पर 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा और इसमें प्रीमियम पर प्रति परिवार प्रति वर्ष 1000-1200 रुपए के हिसाब से खर्च आने का अनुमान है। नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) का खर्च  केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर वहन करेंगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकार पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीमा कवर के सालाना 5,000 से 6,000 करोड़ रुपए के प्रीमियम का बोझ उठाएगी, शेष राशि राज्य सरकारें उपलब्ध कराएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News