इस देश में पूरी तरह से बंद हो जाएगा Whatsapp

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन में बहुत से व्हट्सएेप यूजर्स फोटो और विडियो शेयर नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो टेक्स्ट भी नहीं कर पा रहे हैं। रिर्पोट की मानें तो चीन में व्हट्सएेप आने वाले कुछ समय में पूरी तरह से बंद ही कर दिया जाएगा। बता दें कि ऐसा देश में लागू कड़े सेंसरशिप कानूनों के चलते किया जा रहा है।

इंटरनेट को लेकर सतर्क हुआ चीन
कहा जा रहा है कि चीन अपने देश की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त हो गया है और उसे लगता है कि दूसरे देश उनके देश के डाटा को कहीं न कहीं चुरा सकते हैं, और उनकी गोपनीयता और सुरक्षा पर सेंध लगा सकते हैं, इसके लिए पिछले कुछ समय से चीन इंटरनेट को लेकर काफी सतर्क हो गया है।

इंस्टाग्राम भी हो सकता है बंद
कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में व्हट्सएेप को चीन में पूरी तरह से ही बंद कर दिया जाएगा। और ऐसा भी हो सकता है कि ऐसा इंस्टाग्राम के साथ भी किया जाए। ऐसा माना जाता है कि चीन में फेसबुक की ओर से महज व्हट्सएेप ही था और अब उसे भी यहां से बंद किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News