GST की स्लैबो के सुधारों का एक सुर में स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः व्यापारियों, विशेषज्ञों और उद्योग जगत ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किये गए हालिया सुधारों का एक सुर में स्वागत किया है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने जीएसटी में कारोबारियों को दी गई विभिन्न रियायतों को व्यापार की सुगमता की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा की इससे काफी हद तक बाजारों में छाया हुआ अनिश्चितता और भ्रम का वातावरण समाप्त होगा और व्यापारियों को सुविधापूर्वक काम करने में आसानी होगी।

परिसंघ ने कहा कि न केवल कर दरों में कटौती बल्कि जीएसटी कानून एवं नियमों की प्रक्रिया में भी सुधार लाने की आवश्यकता है। उसने जीएसटी पोर्टल को ठीक तरह से चलाये जाने को बेहद जरूरी बताया। गौरतलब है कि जीएसटी परिषद् ने शुक्रवार को समाप्त अपनी 23वीं बैठक में 28 प्रतिशत कर स्लैब में 180 वस्तुओं समेत कुल 213 वस्तुओं पर करों की दरों में कमी करने का फैसला किया है उद्योग संगठन एसोचैम ने इन फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उपभोक्ता माँग बढ़ेगी और कारोबारी धारणा में जबरदस्त सुधार होगा। एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा  कंपोजिशन योजना की सीमा बढ़ाने से छोटी कारोबारी इकाइयों के लिए जीवन काफी सरल होगा।  उन्होंने कहा कि इन फैसलों का प्रभाव अगले कुछ महीने में दिखना शुरू हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News