क्रूड में कमजोरी, सोने में तेजी

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्लीः जियो पोलिटिकल तनाव के बाच अंतर्राष्ट्रीय बाजर में सोने में तेजी देखने को मिल रही है और इसके भाव 1308 प्रति औंस के पार नजर आ रहे हैं। वहीं कच्चे तेल में कमजोरी देखने को मिल रही है और ब्रेंट क्रूड फिसलकर 52 डॉलर प्रति बैरल के आसपास दिख रहा है।

सोना एम.सी.एक्स.
खरीदें- 29150 रुपए
स्टॉपलॉस- 29000 रुपए
लक्ष्य - 29350 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 3100 रुपए
स्टॉपलॉस- 3060 रुपए
लक्ष्य- 3180 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News