वेव इन्फ्राटेक वापस करेगा 6500 करोड़ की जमीन

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 01:51 PM (IST)

नोएडाः रियल एस्टेट में बड़ा नाम वेव इन्फ्राटेक के 6500 करोड़ के महत्वाकांक्षी प्रॉजैक्ट की अधिकतर जमीन नोएडा प्राधिकरण को वापस दी जाएगी। वेव इन्फ्राटेक ने नोएडा प्राधिकरण को ऐप्लिकेशन लिख 152 एकड़ में से 110 एकड़ जमीन सरेंडर करी है। सेक्टर 32 और 25ए में वेव को यह जमीन रेजिडेंशल और कमर्शल यूज के लिए 2011 में मिली थी।

कंपनी ने यह ऐप्लिकेशन यूपी सरकार की नई प्रॉजैक्ट सेटलमेंट पॉलिसी के तहत लिखी है। इस पॉलिसी का उद्देश्य नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे में रियल्टी सेक्टर के मामलों को निपटाना है। अगर नोएडा प्राधिकरण इस डील के लिए तैयार हो जाता है तो यह इस तरह जमीन वापस लौटाने की दूसरी डील होगी। 

इससे पहले 2009 में BPTP लिमिटेड ने 100 एकड़ जमीन 5 हजार करोड़ में वापस की थी। कंपनी पूरी पेमेंट नहीं कर पाई थी। प्राधिकरण ने बताया कि 20 से ज्यादा कंपनियों ने PSP पॉलिसी के तहत जमीन वापस करने के लिए ऐप्लिकेशन डाली है।

नोएडा रियल एस्टेट में बड़ा नाम वेव इन्फ्राटेक के 6500 करोड़ के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट की अधिकतर जमीन नोएडा प्राधिकरण को वापस दी जाएगी। वेव इन्फ्राटेक ने नोएडा प्राधिकरण को ऐप्लिकेशन लिख 152 एकड़ में से 110 एकड़ जमीन सरेंडर करी है। सेक्टर 32 और 25ए में वेव को यह जमीन रेजिडेंशल और कमर्शल यूज के लिए 2011 में मिली थी।

अगर नोएडा प्राधिकरण इस डील के लिए तैयार हो जाता है तो यह इस तरह जमीन वापस लौटाने की दूसरी डील होगी। इससे पहले 2009 में BPTP लिमिटेड ने 100 एकड़ जमीन 5 हजार करोड़ में वापस की थी। कंपनी पूरी पेमेंट नहीं कर पाई थी। प्राधिकरण ने बताया कि 20 से ज्यादा कंपनियों ने PSP पॉलिसी के तहत जमीन वापस करने के लिए ऐप्लिकेशन डाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News