Volkswagen इस मामले में साबित हुई दोषी, भरना होगा 18 हजार करोड़ जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑटोमेकर फॉक्‍सवैगन पर अमरीका में डीजल एमिशन टेस्‍ट में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इसके लिए कंपनी पर 18 हजार करोड़ रुपए (2.8 अरब डॉलर) की पेनल्‍टी लगाई गई है। साजिश रचने की दोषी साबित हुई कंपनी यू.एस. के डेट्रॉयट राज्‍य के फेडरल जज सीन कॉक्‍स ने फॉक्‍सवैगन और यू.एस. जस्टिस डिपार्टमेंट के बीच हुई डील को फॉलो किया। जर्मनी ऑटोमेकर को कोर्ट ने 6 हफ्ते पहले साजिश रचने और न्‍यायसंगत फैसला लेने में अड़चन डालने का दोषी पाया था। शुक्रवार को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

कंपनी ने स्वीकारा आरोप
फॉक्‍सवैगन ने ये स्‍वीकार किया कि 6 लाख से ज्‍यादा डीजल कारों में टेस्टिंग के दौरान पॉल्‍युशन कंट्रोल ऑन किया गया था, लेकिन जब ये कारें सड़कों पर आईं, तो उनमें ये सिस्‍टम ऑफ कर दिया गया। कंपनी के अटॉर्नी जेसन वींस्‍टींन ने कहा कि यह आपराधिक जुर्माना उचित फैसला है। इसके अलावा, फॉक्‍सवैगन एक सिविल केस में 1.5 अरब डॉलर से ज्‍यादा का फाइन भर रहा है। कंपनी कारों को वापस खरीदने और अलग-अलग तरह का मुआवजा देने के लिए 11 अरब डॉलर भी खर्च कर रही है। कंपनी के कई कर्मचारियों पर भी आरोप लग चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News