Videocon के स्टॉक 40% तक टूटेे, मार्कीट कैप भी गिरा

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 2 दिन में करीब 40 फीसदी तक की गिरावट आई है। इससे कंपनी का मार्कीट कैप 1200 करोड़ रुपए (करीब एक तिहाई) घट गया है। कंपनी के स्‍टॉक्‍स में आई गिरावट की मुख्‍य वजह देना बैंक की ओर से 520 करोड़ रुपए के लोन को एन.पी.ए. (नॉन परफार्मिंग एसेट्स) में तब्‍दील कर देना है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के कुल 45000 करोड़ रुपए में भारतीय बैंकों से 23900 करोड़ रुपए का कर्ज है।

गिरावट की वजह
देना बैंक ने वीडियोकॉन को दिए लोन में से 520 करोड़ रुपए को एन.पी.ए. में बदल दिया था, जिसके चलते पिछले दो दिनों से स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है।एक्सपर्ट्स की मानें तो चौथे क्वार्टर में भी कंपनी के नतीजे खराब आ सकते हैं। पिछले 2 दिन में कंपनी के स्टॉक में 40 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते कंपनी के मार्केट कैप में 1200 करोड़ रुपए की कमी आई है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में प्रोमोटर्स का कुल 66.04 फीसदी हिस्सा है, जबकि प्रोमोटर्स की कुल हिस्सेदारी का 99.26 फीसदी हिस्सा गिरवी है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज पर कुल 45000 करोड़ रुपए का कर्ज है।

कुल कर्जा
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के कर्ज देने वाले बड़े बैंकों में आई.डी.बी.आई. बैंक 7984 करोड़ रुपए, एस.बी.आई. 6912 करोड़ रुपए, इलाहाबाद बैंक 3750 करोड़ रुपए, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 3080 करोड़ रुपए और सिंडिकेट बैंक 2550 करोड़ रुपए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News