दो सप्ताह में सब्जियों के दाम दोगुने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्लीः इस महीने के पहले 10 दिनों में सब्जियों के दाम करीब दोगुने हो गए हैं। इसकी वजह यह है कि देश के प्रमुख सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में लगातार बारिश और बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान होने के कारण सब्जियों की आपूर्ति कम हो रही है। सरकार के स्वामित्व वाले राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि बैगन के भाव में 81.8 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जिसका कारोबार आज मुंबई की थोक मंडियों में 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुआ। बंद गोभी 55.6 फीसदी महंगी हुई है।

मंडियों में आज इसका भाव 14 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया, जो इस महीने के प्रारंभ में 9 रुपये प्रति किलोग्राम था। भिंडी के दाम 26.5 फीसदी बढ़कर 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं, जो 1 सितंबर को 17 रुपये थे। कुछ को छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दाम चेन्नई में भी इसी दिशा में बढ़े हैं। वहां पिछले 11 दिनों में करेले की कीमतें 42 फीसदी बढ़कर 27 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। रोचक बात यह है कि दिल्ली की थोक मंडियों में सब्जियों के दाम अन्य महानगरों के मुताबिक घट-बढ़ रहे हैं।  दिल्ली की थोक मंडियों में लगभग सभी सब्जियों की कीमतों में 73 फीसदी तक की गिरावट आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News