वीई कमर्शियल व्हीकल का वैबको के साथ करार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्लीः आयशर मोटर्स और वॉल्वो ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल ने वैबको के साथ करार किया है। ये करार ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए किया गया है। इस पर और बात करते हुए वीई कमर्शियल व्हीकल के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा कि नए ट्रक और बस में एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) तकनीक के इस्तेमाल से इंधन की बचत होगी और बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होगी। गियर शिफ्ट जरुरत के हिसाब से ही बदलता रहेगा।

विनोद अग्रवाल के मुताबिक सेफ्टी के लिहाज से भी एएमटी का काफी फायदा है। इससे ड्राइवर की सुविधा बढ़ेगी, ईंधन खर्च घटेगा। एएमटी से ईंधन बचत में 5 फीसदी की बढ़ौतरी होने की उम्मीद है। ट्रक के परिचालन लागत में ईंधन का 50 फीसदी हिस्सा होता है तो अगर इसमें 5 फीसदी फायदा मिलता है तो इसका कंपनी को काफी ज्यादा फायदा होगा। अगले 2-3 सालों में लगभग 10 फीसदी के करीब ऑटो इंडस्ट्री एएमटी टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News