अमरीकी बाजार में मिलाजुला कारोबार, अब हेल्थकेयर बिल पर नजर

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 09:31 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। नए हेल्थकेयर बिल पर होने वाली वोटिंग पर सबकी नजर लगी हुई है। कच्चे तेल में गिरावट और हेल्थकेयर बिल पर चिंता कायम है। आज हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग होने वाली है। हेल्थकेयर बिल का असर टैक्स नियमों पर पड़ेगा। उधर यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी कायम है। जबकि एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है वहीं कच्चा तेल और फिसल गया है और ब्रेंट पर इसका भाव 51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास दिख रहा है। सोना 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर नजर आ रहा है और ये 1250 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है जबकि डॉलर इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 99.57 पर आ गया है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 6.71 अंक यानी 0.03 फीसदी घटकर 20661.30 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 4.43 अंक यानि 0.19 फीसदी बढ़कर 2348.45 पर और नैस्डेक 27.82 अंक यानी 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 8221.64 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News