अमेरिकी बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में सुस्ती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 08:41 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका में नई नौकरियों का उत्साह ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार में ट्रंप के ट्रेड वॉर की चिंता बढ़ती दिख रही है। ट्रेड वॉर बढ़ने की चिंता से अमेरिकी बाजार में दबाव देखने को मिला है। इस हफ्ते ट्रेड वॉर और तेज होने की आशंका है। वहीं अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक है जिसमें ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 157 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 25,178.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,783 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 27.5 अंक यानि 0.4 फीसदी उछलकर 7,588.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में सुस्ती 
एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21,840 के स्तर पर, हैंग सेंग 57 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 31,651 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 10,428 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.15 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 0.3 फीसदी तक उछला है। शंघाई कम्पोजिट में 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News