माल्या को ब्रिटेन कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्लीः भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। ब्रिटेन की कोर्ट ने माल्या की प्रॉपर्टी को फ्रीज कर दिया है और साथ ही उसके खर्च की लिमिट भी तय कर दी गई है। माल्या को अब हर हफ्ते 6,700 डॉलर यानी करीब 4.35 लाख रुपए ही खर्च के लिए मिलेंगे। लंदन के कोर्ट ने भारतीय अदालत के फैसले को मानते हुए यह निर्देश दिया है। भारत की तरफ से माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर कई बार अपील की जा चुकी है।

कोर्ट में चल रही है सुनवाई
बता दें कि माल्या के एक्स्ट्राडीशन (प्रत्यर्पण) केस की सुनवाई लंदन वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चल रही है। हालांकि माल्या अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए कह चुके हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। माल्या की बचाव टीम की अगुवाई बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी कर रही हैं जिन्हें आपराधिक व धोखाधड़ी के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी। उधर, डिफेंस टाइमटेबल के मुताबिक, 24 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि माल्या पर 17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपए बकाया हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़कर भाग गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News