जिन्हें लगता है नौकरियां सृजित नहीं हुईं वे चश्मा बदलें: गिरिराज

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 12:18 AM (IST)

नई दिल्ली: विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्योग (एम.एस.एम.ई.) मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छोटे और मध्यम आकार के कारोबार सालाना 10 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं, जो लोग यह नहीं देख सकते उन्हें अपना चश्मा बदल लेना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि यदि इसमें से 70 प्रतिशत नौकरियां 10,000 रुपए से कम की आय प्रदान करने वाली भी हैं तो भी एम.एस.एम.ई. क्षेत्र कम से कम 10 करोड़ लोगों को सालाना रोजगार देता है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व में आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार देश में नई नौकरियां सृजित करने में असफल रही है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News