डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए RBI उठाएगा यह कदम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक एक अहम कदम उठाने जा रहा है। बैंक डिजिटल पेमेंट को और प्रोत्साहन देने कोे लिए डेबिट कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शंस पर लगने वाले चार्जेस को खत्म करने की तैयारी कर रहा है। मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा के फैसलों का ऐलान करते हुए रिजर्व बैंक ने बताया कि हाल के महीनों में डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन में बड़ा उछाल आया है। इसे और बढ़ावा देने के लिए ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज को कम या खत्म करने पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि कार्ड ट्रांजैक्शन पर लग रहे चार्ज को डिजिटिल पेमेंट की राह में बाधक बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार लोग अपनी जेबें ढीलीं कर कैशलेस पेमेंट पर सरकार का साथ नहीं दे पाएंगे। बहरहाल, रिजर्व बैंक ने नई मौद्रिक नीति के तहत मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6 प्रतिशत बरकरार रखने के साथ-साथ मौजूदा वित्त वर्ष का अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट भी 6.7 प्रतिशत पर कायम रखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News