इस त्यौहीरी सीजन धमाल मचा सकता है iphone, एेसा रहा अबतक का सफर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल 12 सितम्बर यानि आज आईफोन की 10वीं एनिवर्सरी पर नए एप्पल आईफोन 8, आईफोन X और एक अन्य आईफोन एडिशन पेश करेगी। नए आईफोन को लेने के लिए आज सुबह से फोन स्टोर्स के बाहर लंबी लाईनें लगनी शुरु हो गई है। नए आईफोन्स बेज़ल लैस डिस्प्ले के साथ पेश होंगे जैसी डिस्प्ले आप सैमसंग के एस 8 और एस 8 प्लस व नोट 8 में देख चुके हैं। इनकी डिस्प्ले 5.5 इंच से बड़ी होने का अनुमान है, लेकिन फोन का साइज आईफोन 7 से बड़ा नहीं होगा। iPhone X में पहली बार 6 कोर प्रोसैसर दिया जाएगा जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह मल्टीटास्किंग करने में काफी बेहतर साबित होगा।

2007 से लेकर अभी तक एेसे फैला iphone का बिजनेस 
आईफोन के साथ लोगों के दिलों पर राज करनो वाली कंपनी एपल ने 9 नवंबर 2007 में अपना पहला आईफोन लांच किया था। उसके बाद कंपनी ने 2008 से लेकर 2016 में लांच किए गए आईफोन -7 और 7 पल्स के साथ पहली बार आईफोन की बिक्री घटी थी। 2016  में कंपनी के कुल 21 करोड 18 लाख फ़ोन बिके थे। साल 2007 से लेकर अब तक बाज़ार में आईफोन के 15 माडल आ चुके हैं। कंपनी की तरफ से अपने हर नए फ़ोन में बहुत से एेसे फीचर दिए जाते हैं जिसे लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रहती है। आज लांच होने वाले फोनों आईफोन -8, आईफोन एक्स शामिल हैं, चर्चा यह भी है कि कंपनी इन फोनों के साथ आईफोन -7 पल्स भी लांच कर सकती है। दुनिया भर में नए आईफोनज़ के फीचर्स को लेकर अलग -अलग दावे किए जा रहे हैं।

9 नवंबर 2007 आरीजनल
11 जुलाई 2008        3जी
19 जून 2009   3जी एस
24 जून 2010   आईफोन -4 एस
14 अक्टूबर 2011    आईफोन -4 एस
20, 21 सितम्बर 2012     आईफोन -5 एस और 5एस सी
19 सितम्बर 2014     आईफोन -6 और 6 प्लस
25 सितम्बर 2015   आईफोन -6 एेस और 6 ऐस पल्स
 31 मार्च  2016     आईफोन -7 और 7 पल्स , एस.ई
12 सितंबर 2017   आईफोन8, आईफोन X , एक अन्य

अभी तक 112 करोड़ आईफोन बेच चुकी है कंपनी
2007 से 2017 तक आईफोन अभी तक भारत में 112 करोड़ फोन बेच चुकी है। पहली पीढ़ी के आईफोन को महीनों तक चली अटकलों और अफवाहों के बाद 9 जनवरी 2007 को लांच किया गया। एप्‍पल के सी.ई.ओ. स्टीव जॉब्स ने पहली बार मल्टी-टच टच स्क्रीन की अवधारणा पेश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News