एयरलाइंज लंबी उड़ान यात्रा को आरामदायक बनाने पर कर रहीं विचार

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 04:26 AM (IST)

जालंधर: आधुनिक लम्बी हवाई उड़ानों की एक लहर-सी आरंभ हो गई है। इससे एक ही उड़ान में आप दुनियाभर का आधा रास्ता तय कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में एयरलाइंज ऐसी डील करने में रूचि ले रही हैं जिससे आप लम्बी हवाई यात्रा की थकान, कमजोरी, अनिद्रा आदि से बच सकेंगे। 

कांता एयरवेज लिमटिड आस्ट्रेलिया से यूरोप के मध्य मार्च के महीने से पहली नान-स्टाप सेवा आरंभ करने जा रही है। यह एयरलाइन 17 घंटों की शारीरिक थकावट से छुटकारा दिलाने के लिए सिडनी में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर रही है। वह कैबिन में तापमान और तैयार खाने के संबंध में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयत्नशील है और मंजिल पर पहुंचने के समय को ध्यान में रखते हुए उनके सोने और जागने की व्यवस्था की तरफ ध्यान दे रही है। 

पर्थ-लंदन मार्ग एक आधुनिक मार्ग है जिसकी सामथ्र्य की परीक्षा की गई है और नई एयरक्राफ्ट तकनीकों को इस ढंग से लागू किया है कि आपका सफर आरामदायक बन सके। अमीरात एयरलाइन कतर एयरवेज और यूनाइटिड एयरलाइंज इस योजना का हिस्सा हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News