निवेश का तरीका सीखने विदेश जाएगा श्रम मंत्रालय का दल

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 04:36 PM (IST)

हैदराबादः केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के निवेश के तौर-तरीकों के अध्ययन के लिए विशेषज्ञों का दल अन्य देशों में भेजने की योजना बना रहा है। श्रम मंत्री ने कहा, ‘‘ई.पी.एफ.ओ. ने 31 मार्च, 2017 तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई.टी.एफ.) में संचयी रूप से 21,559 करोड़ रुपए निवेश किया है। चालू वर्ष में कुल निवेश योग्य राशि का 10 से 15 प्रतिशत ई.टी.एफ. में निवेश का प्रस्ताव है, प्रस्ताव पर न्यासी बोर्ड की अगली बैठक में विचार किया जाएगा।’’ 

दत्तात्रेय ने कहा कि मैं एक दल जर्मनी, जापान, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया भेजना चाहता हूं जो वहां भविष्य निधि के ई.टी.एफ. में निवेश के बारे में अध्ययन करेगी। इन देशों में ई.टी.एफ. में निवेश 30 प्रतिशत से अधिक है। ई.पी.एफ.ओ. सदस्यों के लिए 10 लाख आवास इसके साथ ही दत्तात्रेय ने कहा कि अगले 2 वर्षों में ई.पी.एफ.ओ. के सदस्यों के लिए 10 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। ई.पी.एफ.ओ. आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वर्ष 2022 तक सभी को आवास’ का लक्ष्य पाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम 10 ई.पी.एफ. सदस्य रैडीमेड हाऊस खरीदने, घर के लिए साइट या घर के निर्माण के लिए सहकारी समितियों का निर्माण कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News