किसानों की आय दोगुनी करने की रूपरेखा पर आज होगा विचार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के व्यावहारिक समाधानों के संदर्भ में सरकार ने आज कृषि विशेषज्ञों तथा अन्य भागीदारों के साथ विचार विमर्श किया। इन समाधानों को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने पेश किया जाएगा। कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का भाग लेने का कार्यक्रम है जो किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखेंगे।

इन सिफारिशों से किसानों की आय को दोगुना करने पर बने अंतर मंत्रालयी समिति को भी फायदा मिलेगा। उद्घाटन सत्र में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विभिन्न अंशधारकों को आसानी से लागू किये जा सकने योग्य समाधानों सुझाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही अपनी पहल का पुर्निनधारण करते हुए कृषि क्षेत्र को उत्पादन कन्द्रित की जगह आय केन्द्रित बनाया है।  उन्होंने एक बयान में कहा कि सरकार ने वित्तवर्ष 2018- 19 में कृषि क्षेत्र के बजट को बढ़ाकर 58,080 करोड़ रुपए कर दिया है जो वित्तवर्ष 2017-18 में 51,576 करोड़ रुपए था। इसके अलावा सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने की दृष्टि से बनाए गए कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News