अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जीरा

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्लीः जुलाई महीने की शुरुआत से जीरे की कीमतों में जोरदार तेजी का दौर शुरू हो गया था जो सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20,000 रुपए के पार पहुंच गया है। निर्यात मांग में तेजी और वैश्विक माहौल की वजह से जीरे में अभी तेजी बरकरार रहने की संभावना है। वायदा बाजार में जीरा 20,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गया है। उसने अब तक के उच्चतम स्तर को छू लिया है। एनसीडीईएक्स पर जीरा जुलाई में करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 20,225 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान जुलाई अनुबंध में जीरा 20,260 रुपए तक पहुंच गया था। जीरा वायदा में दो नए रिकॉर्ड बने हैं।

वायदा बाजार में जीरा कभी भी 20,000 के ऊपर बंद नहीं हुआ था। पिछले साल 27 अगस्त को कारोबार के दौरान जीरे का 20,020 रुपए प्रति क्विंटल का रिकॉर्ड बना था लेकिन कारोबार के अंत में यह 20,000 तक पहुंच गया था। जुलाई अनुबंध के साथ दूसरे अनुबंधों में भी जीरा 20,000 का आंकड़ा पार कर गया है। एन.सी.डी.ई.एक्स. पर जीरा अगस्त अनुबंध बढ़त के साथ 20,020 रुपए व सितंबर अनुबंध 20,100 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। हाजिर बाजार में भी जीरा 20,000 रुपए के करीब पहुंच चुका है। वायदा बाजार की तेजी का असर हाजिर बाजार पर भी पड़ रहा है जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अगले कारोबारी सप्ताह में हाजिर बाजार में भी जीरा 20,000 को पार कर जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News