आम लोगों के लिए इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने इस साल देश में अच्छी बारिश होने का अनुमान दिया है। मौसम विभाग ने कहा है कि देश में सामान्य से 96 फीसदी बारिश हो सकती है। हालांकि अगस्त के बाद अलनीनो के प्रभावी होने से मॉनसून की चाल कमजोर भी पड़ सकती है लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि आईओएडी यानि इंडियन ओसियन डाइपोल की वजह से अलनीनो का असर कम हो जाएगा और इसी वजह से इस साल अच्छी  बारिश होने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग ने आगे कहा कि पिछले साल मॉनसून अच्छा रहा था। पिछले साल 106 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 96 फीसदी बारिश हुई थी। अच्छे मॉनसून से कृषि उत्पादन बेहतर रहा।

मॉनसून का अगला अनुमान मौसम विभाग मई के तीसरे सप्ताह तक देगा और तब पता चल सकेगा कि किस इलाके में कितनी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त-अक्तूबर अवधि में अल-नीनों की 50 फीसदी संभावना है। मॉनसून के दूसरे भाग में अल-नीनो का खतरा कम है। 2-5 साल तक अल-नीनो का साइकल रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News