फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी शेयर बाजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः इस सप्ताह विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजे तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक बाजार की दिशा तय करेंगे। विशेषज्ञों ने यह बात कही। ट्रेड स्मार्ट आनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा कि इस सप्ताह प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम तथा डेरिवेटिव खंड में अनुबंधों को आगे बढ़ाये जाने से बाजार धारणा पर असर पड़ेगा। 

इस सप्ताह जून तिमाही के परिणाम का बाजार धारणा पर असर जारी रहेगा। इसका कारण आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, मारति, ओएनजीसी, हीरो मोटो कार्प तथा डा. रेड्डीज जैसी प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही परिणाम इस सप्ताह जारी करने वाले हैं। सिंघानिया ने वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को ब्याज दर के बारे में निर्णय करेगा। आम्रपाली आद्यया ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट्स के निदेशक और शोध प्रमुख अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा कि इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसका कारण कई प्रमुख कंपनियों के जून तिमाही के वित्तीय परिणाम आने हैं। इसीलिए हमारा मानना है कि बाजार को कंपनियों के तिमाही नतीजे से दिशा मिलेगी और इसका रूझान सकारात्मक रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News