अमेरिका में उत्पादन बढ़ना तेल बाजार के लिए चिंता का कारणः ओपेक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 12:34 PM (IST)

पेरिसः लंबे समय के बाद हाल में तेल की कीमतों में आय तेजी उत्पादकों के उत्पादन नियंत्रित रखने का नतीजा है लेकिन अमेरिका शेल से तेल एवं गैस उत्पादन में वृद्धि ओपेक के लिए चिंता का कारण है। अत्यधिक आपूर्ति के कारण तेल के दाम में लंबे समय तक नरमी रही।

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने मासिक बाजार रिपोर्ट में लिखा है कि 2016 की शुरूआत में कच्चे तेल का दाम 35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया लेकिन उसके बाद से उसमें तेजी आ रही है और यह पिछले महीने 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया। ओपेक तथा गैर-ओपेक देशों द्वारा उत्पादन समायोजन से यह स्थिति बनी।

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के अनुसार खासकर अमेरिका तथा जर्मनी से मजबूत आर्थिक आंकड़े के साथ पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव से भी कीमतों को बल मिला। लेकिन संगठन ने आगाह किया कि अमेरिका में उत्पादन में वृद्धि चिंता का कारण बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि ओपेक देशों तथा रूस समेत अन्य तेल उत्पादक देश पेट्रोलियम की अत्यधिक आपूर्ति  को देखते हुए 2016 के अंत में उत्पादन में कमी लाने पर सहमत हुए।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News