JIO काे लेकर सबसे बड़ी खबर, खुशी से झूम उठेंगे आप

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जि‍यो से संबंधित कई अहम एलान किए। उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो की लॉचिंग के बाद से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है। लॉचिंग के समय रिलायंस जियो में 1.20 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया था। इसके अलावा रिलायंस जियो में नौकरी करने के भी मौके हैं।

जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में 1400 से ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं। सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन, इंजीनियरिंग, फाइनेंस से लेकर अकाउंटिंग तक की कैटेगिरी शामिल हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार रिलायंस जियो की ओर से नौकरी दी जा रही है, इससे पहले भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती रही हैं।

जियो ने इन कैटेगरी में निकाली हैं जॉब
-सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन- 526
-इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी- 184
-कस्‍टमर सर्वि‍सेज- 401
-अन्‍य- 57
-इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर- 66
-आई.टी. एंड सि‍स्‍टम- 125
-सप्‍लाई चेन- 13
-फाइनेंस एंड अकाउंटिंग- 17
-एच.आर एंड ट्रेनिंग- 16
-ऑपरेशंस- 9
-प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट- 18
-अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट- 14
-रेग्‍यूलेटरी- 2
-लीगल- 1

ऐसे करें जॉब के लिए एप्‍लाई:
आप जियो.कॉम और करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर जॉब के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप को खुद को रजिस्‍टर करना होगा। जब आप रजिस्‍टर करेंगे तो आप का मोबाइल नंबर मांगेगा। पूरा फार्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एस.एम.एस. के जरि‍ए कन्‍फर्मेशन आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News