कॉल ड्रॉप के नए नियम टालना चाहती हैं दूरसंचार कंपनियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनियां चाहती हैं कि नए कॉल ड्रॉप नियम छह महीने के लिए टाल दिए जाएं। दूरसंचार ऑपरेटरों ने इस बारे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण TRAI को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि अभी उनको नेटवर्क को नए नियमों के अनुरूप बनाने में समय लग रहा है, जिससे नए कॉल ड्रॉप नियम का क्रियान्वयन कुछ महीने टाला जाए।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने कहा कि हमने TRAI से कहा है कि नेटवर्क को नए नियमनों के अनुकूल बनाने के लिए हमें दो तिमाहियों का समय दिया जाए। TRAI ने इस पर विचार करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक नियामक ने हमें बारे में कुछ नहीं बताया है। मैथ्यू ने कहा कि हमें सेल टावर लगाने में जगह की दिक्कत आ रही है। वह दिल्ली में 27 सितंबर से शुरू हो रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आयोजन के सिलसिले में बैठक के मौके पर यह जानकारी दी। TRAI ने 18 अगस्त को सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में सख्त नियम जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News