18% GST लगने से टैलीकॉम कंपनियां नाराज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. की दर में राहत न मिलने के बाद अब टैलीकॉम कंपनियां जी.एस.टी. लागू होने के साथ ही लाइसेंस फीस खत्म करने की मांग कर रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही टैलीकॉम कंपनियों की संस्था पीएमओ, वित्त मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय को चिट्ठी लिखने जा रही हैं।

टैलीकॉम कंपनियों की मांग है कि जी.एस.टी. लागू होने पर लाइसेंस फीस खत्म हो, अलग से लाइसेंस फीस लगाना कंपनियों पर अतिरिक्त बोझ है। 18 फीसदी जी.एस.टी. उचित नहीं है। बता दें कि 22 जून को वित्त और दूरसंचार मंत्री के साथ इस मुद्दे पर बैठक संभव है। फिलहाल टैलीकॉम कंपनियों पर 4.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News