टेक शेयरों में गिरावट, नैस्डैक 0.5% नीचे बंद

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी गिरावट से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार पर दबाव देखने को मिला जिसके चलते नैस्डैक 0.5 फीसदी फिसल कर बंद हुआ। कल के कारोबार में फेसबुक, अमेजॉन, एप्पल, नेटफ्लिक्स में गिरावट देखने को मिली। रेटिंग डाउनग्रेड होने के बाद अल्फाबेट भी फिसल गया। निवेशक ग्रोथ से वैल्यू इन्वेस्टमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं।
PunjabKesari
उधर बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी से पहले एशियाई बाजार भी मिलेजुले दिख रहे हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड की दरों में बदलाव नहीं होने के बाद यूरोपीय बाजार गिरे हैं। इस बीच क्रूड 7 महीने के नए निचले स्तर पर फिसल गया है। ओपेक की ओर से उत्पादन कटौती के प्रयासों पर संदेह के बीच ब्रेंट 47 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है जबकि डॉलर में बढ़त से सोना फिसल कर 1268 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 14,66 अंक यानी 0.0.07 फीसदी घटकर 21359.90 पर, एस.एंड.पी.-500 इंडेक्स 5.46 अंक यानि 0.22 फीसदी गिरकर 2432.46 पर और नैस्डेक 29.39 अंक यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 6165.50 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News