जल्दी कीजिए, नए साल से Tata की इन कारों के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप टाटा की कार खरीदने का मन बना रहे है तो जल्दी कीजिए क्योकिं टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी से अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कीकर दी है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नए साल यानि पहली जनवरी से उसकी पैसेंजर गाड़ियों के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

पैसेंजर गाड़ियों को बनाने की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने इनके दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली दिसंबर से सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में अधिकतम 25000 रुपए प्रति गाड़ी की बढ़ोतरी की गई है। टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हिकल बिजनेस के प्रेसिडेंट मयंक पारिक के मुताबिक बाजार में परिस्थितियों के बदलाव, लागत बढ़ने और दूसरे बाहरी आर्थिक कारणों की वजह से उन्हें दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी को अपने टियागो, हेक्सा, टिगोर और नेक्सन मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। इससे पहले कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे कि टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्‍कोडा और इसुजु ने पहले ही अगले साल जनवरी से कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News