Tata Housing ने मालदीव में 2 नई परियोजनाओं की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: रियल्टी कंपनी टाटा हाउसिंग ने मालदीव के रियल एस्टेट बाजार में विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने माले में दो लक्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं। टाटा समूह की रियल एस्टेट इकाई ने आेडियन और नाधी में दो हाई एंड संपत्ति विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। मुंबई की टाटा हाउसिंग ने बयान में कहा कि इन परियोजनाओं का विकास टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी तथा एसजी 18 रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त उद्यम एपेक्स रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

टाटा हाउसिंग करीब पांच साल पहले मालदीव के बाजार में उतरी थी। वह वहां पहले ही सामाजिक आवासीय परियोजना पूरी कर चुकी है। इस परियोजना को उसने मालदीव सरकार की भागीदारी में पूरा किया है। पहली परियोजना माले में आेडियन में लक्जा वन परियोजना होगी। दूसरी परियोजना नाधी में 21,000 वर्ग फुट में होगी। यह विशिष्ट आवासीय क्षेत्र सोसुन मागु में स्थित होगी। इसमें 72 लग्जरी, तीन बेडरूम के अपार्टमेंट और खुदरा क्षेत्र होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News