घाटे में चल रही कंपनियों को बेच सकता है टाटा ग्रुप

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 03:24 PM (IST)

न्यूयार्कः टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने टाटा के पोर्टफोलियो की  निश्चित रूप से छंटाई  पर जोर दिया लेकिन साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि कंपनी केवल सुर्खियों में आने के लिए किसी कारोबार से नहीं हटेगी।उन्होंने कहा-कंपनी किसी कारोबार से तभी हटेगी जबकि उसे तय हो जाएगा कि उसे उक्त कारोबार से रिटर्न नहीं मिल रहा, केवल सुर्खियों में आने के लिए किसी कारोबार से नहीं हटा जाएगा। फोर्च्यून पत्रिका को एक साक्षात्कार में चंद्रशेखरन ने उक्त बात कही।

उन्होंने कहा,  टाटा पहले ही 100 अरब डालर मूल्य का समूह है। अगले स्तर पर जाने के लिए हमें पैमाने की जरूरत है। यह हम अनेक छोटी कंपनियों के साथ नहीं कर सकते। हमें शीर्ष कंपनियां चाहिए।  मैं यह तो नहीं कह रहा कि सभी कंपनियां अपने अपने क्षेत्र में नंबर 1 या नंबर 2 होनी चाहिए लेकिन हमें शीर्ष कंपनियां चाहिए। पत्रिका के अनुसार चंद्रशेखरन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही कंपनियों को बेचने की संभावना को खारिज नहीं किया। चंद्रशेखरन ने कहा कि हम केवल सुर्खियां पाने के लिए किसी कारोबार से नहीं हटेंगे लेकिन अगर हमें आज रिटर्न नहीं मिल रहा और हमें नहीं लगता कि कल भी हमें रिटर्न मिलेगा तो हम हट जाएंगे। मैंने इस बारे में काफी कुछ सोचा है। हम निश्चित रूप से पोर्टफोलियो की छंटाई करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News