1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Tata की कारें, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 07:16 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपको कार खरीदनी है तो अभी आपके पास कुछ दिन का वक्त और बचा है। देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमत 60,000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमत एक अप्रैल से लागू होगी। कंपनी का कहना है कि बढ़ी लागत खर्च की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है।

कंपनी की यात्री वाहन श्रेणी में 2.28 लाख रुपए की जेनएक्स नैनो से लेकर 17.42  लाख रुपए वाली एसयूवी हेक्सा शामिल है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन)  मयंक पारीक ने कहा, बढ़ी लागत खर्च, बाजार की बदलती परिस्थितियों और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने के लिए मजबूर किया। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी गाड़ियों में एक लाख से 9 लाख रुपए तक की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की थी। यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल से लागू होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News