गर्मियों की मांग बढऩे से चीनी मजबूत

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: चीनी मिलों की आपूर्ति घटने के बीच चालू गर्मियों के मौसम के कारण फुटकर विक्रेताओं, स्टॉकिस्टों के साथ साथ थोक उपभोक्ताओं की सतत लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में बीते सप्ताहांत कारोबार के रख में कोई परिवर्तन नहीं दिखा और चीनी कीमत में 20 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं, स्टॉकिस्टों तथा शीतलपेय और आइसक्रीम बनाने वाली इकाइयों जैसे थोक उपभोक्ताओं की सतत लिवाली के कारण लगातार चौथे सप्ताह कारोबारी धारणा सकारात्मक बनी रही।

उन्होंने कहा कि हालांकि चालू सत्र में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड उत्पादन ने चीनी कीमतों में किसी भारी घट बढ़ को रोक दिया था। इस बीच, पिछले चार सप्ताह के दौरान चीनी कीमतों में 175 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। चीनी तैयार एम.30 और एस.30 की कीमत 10 -10 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 4,050-4,150 रपये और 4,040- 4,140 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। इसी प्रकार चीनी मिल डिलीवरी एम.30 और एस.30 की कीमतें भी 20-20 रुपए  की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश.: 3,700- 3,790 रुपए और 3,690-3,780 रुपए  प्रति क्विंटल पर बंद हुर्इं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News