बीते सप्ताहांत थोक चीनी बाजार तेजी कायम

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती का रुख कायम रहा। चीनी मिलों की आेर से आपूर्ति करने के साथ फुटकर विक्रेताआें, स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताआें की सतत लिवाली के कारण थोक चीनी बाजार में चीनी कीमतों में 70 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर विक्रेताआें, स्टॉकिस्टों तथा गर्मी के मौसम की वजह से शीतलपेय निर्माता और आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताआें की भारी मांग के कारण चीनी कीमतों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कम उत्पादन की खबरों के बीच चीनी मिलों की सीमित आपूर्ति के कारण चीनी कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।  

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों और घरेलू वायदा बाजार में मजबूती के रुख के कारण भी कारोबारी धारणा में तेजी आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News