सोने में मजबूती, कच्चे तेल में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 4 फीसदी गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। उत्पादन बढ़ने से इस पर दबाव है और ब्रेंड क्रूड में 47 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार हो रहा है जबकि नायमेक्स 45 डॉलर के नीचे दिख रहा है। वहीं अमरीका में दरों में बढ़ौतरी से सोने को सहारा मिला है और ये 1276 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है।
PunjabKesari
सोना एम.सी.एक्स.
बेचें- 28900 रुपए
स्टॉपलॉस- 29000 रुपए
लक्ष्य- 28650 रुपए

चांदी एम.सी.एक्स.
बेचें- 39100 रुपए
स्टॉपलॉस- 39300 रुपए
लक्ष्य- 38600 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News