लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सैंसेक्स 364 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआत में आज सैंसेक्स 299.24 अंक गिरकर 31775.54 अंक पर और निफ्टी 83 अंक गिरकर 9832.70 पर खुला। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 363.79 अंक यानि 1.13 फीसदी घटकर 31,710.99 पर और निफ्टी 88.80 अंक यानी 0.90  फीसदी घटकर 9,827.15 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
PunjabKesari
पावर शेयरों में भी तेजी
एफ.एम.सी.जी. शेयरों के अलावा आज मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 6.75 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.2 फीसदी और पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
PunjabKesari
ऑटो इंडेक्स में भी बढ़त
हालांकि आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,022 के स्तर पर बंद हुआ है।


आज के टॉप 5 गेनर
-HCL-INSYS    
-FCONSUMER    
-SINTEX    
-INFIBEAM
-JUBLFOOD

आज के टॉप 5 लुसर
-ITC    
-NETWORK
-TV18BRDCST    
-GODFRYPHLP    
-KPIT    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News