शेयर बाजारः सैंसेक्स 34443 और निफ्टी 10627 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार के नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 90.40 अंक यानि 0.26 फीसदी बढ़कर 34,443.19 के स्तर पर और निफ्टी 3.80 अंक यानि 0.04 फीसदी बढ़कर 10,627.40 पर बंद हुआ।  आज निफ्टी 10,659.15 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक दस्तक दी जबकि सेंसेक्स 34,488 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का जोश ठंडा पड़ता नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।

एफएमसीजी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,704 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

आज के टॉप गेनर 
GODREJPROP 
TIMETECHNO     
JKTYRE 
PCJEWELLER     
SWANENERGY

आज के टॉप लुसर
JPASSOCIAT     
RPOWER     
NMDC     
NIITLTD 
RCOM


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News