शेयर बाजार में सुस्ती, सैंसक्स-निफ्टी में गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। आज सैंसेक्स 91 अंक गिरकर 32519 अंक पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 10209 अंक पर खुला। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। कमजोरी के इस माहौल में सैंसेक्स 98 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 32,512 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 10,203 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी सुस्ती दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है।

बैंक निफ्टी में गिरावट 
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,400 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आई.टी., मेटल और पावर शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
विप्रो, कोटक महिंद्रा, एच.सी.एल. टेक, आई.टी.सी., टी.सी.एस.

टॉप लूजर्स
एक्सिस बैंक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एस.बी.आई., यस बैंक, सिप्ला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News