शेयर बाजारः सैंसेक्स 71 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः गलोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 71.07 अंक यानि 0.21 फीसदी घटकर 33,703.59 पर और निफ्टी 18.00 अंक यानि 0.17 फीसदी घटकर 10,360.40 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,429.35 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 33,961 तक पहुंचा था। वहीं, गिरावट के माहौल में निफ्टी ने 10,347.65 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,658 तक टूटा था। अंत में निफ्टी 33,700 के पास बंद हुआ है जबकि निफ्टी 10,360 के करीब बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 16,419 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी सपाट होकर 19,487 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 17,831 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी गिरकर 24,874.4 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज मेटल, पीएसयू बैंक, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
JINDALSAW     
SYNDIBANK     
APOLLOTYRE     
FORTIS     
BANKINDIA

आज के टॉप लुसर
ASTRAMICRO 
PRESTIGE     
VAKRANGEE     
RELIGARE     
LTTS


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News