शेयर बाजारः सैंसक्स 32949 और निफ्टी 10166 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 352.03 अंक यानि 1.08  फीसदी बढ़कर 32,949.21 पर और निफ्टी  122.60  अंक यानि 1.22   फीसदी बढ़कर 10,166.70 पर बंद हुआ। वहीं सुबह शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 17.87 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर 32,615.05 पर और निफ्टी 19.35 अंक यानि 0.19 फीसदी बढ़कर 10,063.45 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 16894 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 19831 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तक बढ़कर 18031 के स्तर पर बंद हुआ है। आज चौतरफा खरीदारी का माहौल नजर आया। ऑटो, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 25,057 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
KEC    
GAIL    
RTNPOWER    
ADVENZYMES    
TV18BRDCST

आज के टॉप लुसर
JUBLFOOD    
PIIND    
IRB    
LTTS    
NAUKRI


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News