शेयर बाजार में बहार, निफ्टी 10 हजार के पार खुला

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सैंसेक्स 53 अंक बढ़कर 31887 अंक पर और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 10011 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में मेटल, फार्मा समेत सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सैंसेक्स 24 अंकों की बढ़त के साथ 31,858 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9,989 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., मेटल, पी.एस.यू. बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 24,033 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आई.टी., फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, गेल, ल्यूपिन, रिलायंस, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, सिप्ला, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, ओ.एन.जी.सी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News